नेता कहीं का !

Sponsored Ad: अपना लिंग बड़ा करने और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इस गुप्त नुस्खे को अपनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक कुत्ते ने दूसरे कुत्ते को

‘आदमी कहीं का !’ कह दिया।

इस पर वह कुत्ता ताव खा गया।

बोला- अरे दुष्ट ! अरे मवाली !

तूने क्यों दी मुझको ऐसी गाली?

कलयुग में आदमी की,

क्या कुत्ते जैसी औकात है?

आदमी में जब आदमीयत होती होगी,

वो सतयुग की बात है।

एक मिनट में ही

तेरा बेशऊरापन ढह जाएगा,

अगर मैंने तुझे

‘नेता कहीं का !’ कह दिया तो

तू कहीं का भी नहीं रह जाएगा।

Sponsored Ad: अपना लिंग बड़ा करने और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इस गुप्त नुस्खे को अपनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।