शिक्षक और पप्पू

Sponsored Ad: अपना लिंग बड़ा करने और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इस गुप्त नुस्खे को अपनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।

पप्पू- मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।

मास्टर- तुम्हारा तो पढ़ने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?

पप्पू- जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।

मास्टर- नालायक तुम्हें वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।

पप्पू- कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढ़ाता होगा।


एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उससे बोला- मैडम जी एक बात पूछूँ?

शिक्षिका- हाँ पप्पू, बोलो?

पप्पू- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूँ?

शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली- बहुत ही प्यारे लगते हो।

यह सुन पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला- बोला था ना ! लाइन मारती है।


शिक्षक- पप्पू, बताओ, शराब और प्यार में क्या अंतर है?

पप्पू : सर, शराब ज्यादा हो जाने से लड़का उलटी करता है… और प्यार ज्यादा हो जाने से लड़की उलटी करती है।

Sponsored Ad: अपना लिंग बड़ा करने और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इस गुप्त नुस्खे को अपनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।